फोर्बेस ने दुनिया के सबसे आमिर खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है और इस लिस्ट में इकलौते भारतीय है विराट कोहली. इस लिस्ट में 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों के नाम है जिसमे विराट कोहली का 66 स्थान है.
विराट कोहली की कमाई 26 मिलियन अमेरिकन डॉलर्स है यानि की 196.36 करोड़ रुपये.इस लिस्ट में सबसे टॉप पर है स्विट्ज़रलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर.
दूसरे नंबर पर है क्रिस्टनों रोनाल्डो जो की फुटबॉल के खिलाडी है और वही तीसरे नंबर पर भी फुटबॉल के खिलाडी मेसी है.
100 लोगो की इस लिस्ट में सबसे ज्यादा खिलाडी अमेरिका के ही है जो की बास्केटबॉल के प्लेयर्स है. अमेरिकन फुटबॉल के 31 खिलाड़ियों ने भी इसमें की जगह बना ली है.
Virat Kohli पहले भी ऐसे रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज़ करवा चुके है वह अकेले ऐसे खिलाडी है जिनको बहुत सरे बड़े ब्रांड्स ने कंपनी का अम्बेस्डर बनाया है.
इन् सभी खिलाडोयो की लिस्ट इ ज्यादातर खिलाडी फुटबॉल और बास्केट बॉल के खिलाडी है सबसे ऊपर के स्थान पर टेनिस के स्टार है.कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कुछ खिलाड़िओ का स्थान निचे भी गया है लेकिन वह टॉप 5 में अपनी जगह बना चुके है.
Virat kohli भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान है और अनुमान है कि 2021 की लिस्ट में विराट कोहली का स्थान ऊपर आएगा.
More In Sports – Click Here